20210216 165434

बृंदा करात ने कहा केंद्र सरकार है धोखा जीवी.

जामताड़ा : सीपीएम पोलितब्यूरो सदस्य बृंदा करात ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी सरकार धोखाजीबी है जो अडानी अंबानी एवं उनके साथियों के हित को सोचती है। आम जनता से इनका कोई मतलब नहीं है। जामताड़ा के गांधी मैदान स्थित क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बृंदा करात ने बजट के संदर्भ में कहा कि वित्त मंत्री ने बजट में खर्च करने की बात कही, लेकिन हकीकत यह है कि हर क्षेत्र में बजट में कटौती हुई है। मनरेगा में 35% स्वास्थ्य में 42% सहित हर क्षेत्र में कटौती की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 5 साल के लिए 65000 करोड़ के बजट को पेश किया है लेकिन पहले यह तो तय हो जाए कि 5 साल उनकी सरकार चलेगी क्या। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस सरकार में बोलने की आजादी छीन ली गई है। मोदी सरकार के विरुद्ध कोई अगर बोले तो उन पर देशद्रोह का मुकदमा दायर कर जेल के अंदर पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मोदी सरकार ने गरीबों के हिस्से का निवाला छीन लिया 8000 टन अनाज गोदाम में सड़ चुका है जो एफसीआई की रिपोर्ट में सामने आई है। साथ ही उन्होंने बंगाल चुनाव पर कहा कि मोदी सरकार के सभी तंत्र वह विफल होंगे। वामपंथी तमाम संगठन तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ाई लड़ेगी।

जामताड़ा, अजय सिंह

Share via
Send this to a friend