भाई बहन की कुंआ में डुबने से मौत.
सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सिमडेगा : कुआं पर नहाने के क्रम में पैर फिसलने से नाबालिक भाई बहन की कुएं में गिरने से हुई मौत से गांव में मातम पसर गया. घटना पाकरटांड थाना क्षेत्र के किनबिरा गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार आठ वर्षीय करण राम और 15 वर्षीय बहन जयंती कुमारी के साथ शुक्रवार दोपहर में घर से दो सौ मीटर दुरी पर स्थित एक बड़े कुआं पर नहाने के लिए गया थे, इसी क्रम में पांव फिसलने से दोनो कुएं की गहराई में चले गए. घर वालो ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते हीं पाकरटांड थाना प्रभारी हीरालाल महतो और प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकु घटनास्थल पर पंहुचे. पुलिस ने दोनों शव को काफी मशक्कत के बाद देर शाम कुएं से बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के बात परिजनों को सौंप दिया.





