By-election

By-election : डुमरी विधानसभा उपचुनाव 5 सितम्बर को मतदान आठ को रिजल्ट

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

By-election : डुमरी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. बीते 8 अगस्त को चुनाव आयोग द्वारा किए गए एलान के अनुसार 17 अगस्त तक नामांकन पत्र जमा होंगे जबकि 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच और 21 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतगणना का कार्य 8 सितंबर को होगा और 10 सितंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बता दें कि इस सीट पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री और डुमरी से विधायक रहे जगरनाथ महतो के बीते 6 अप्रैल को निधन हो जाने का कारण उपचुनाव कराए जा रहे हैं. वर्तमान विधानसभा में यह छठा उपचुनाव होगा. इससे पहले रामगढ़, मांडर, बेरमो, मधुपुर, दुमका और गोड्डा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो चुके हैं.

Love-Jihad:लव जिहाद एवं यौन शोषण मामले में आरोपी कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर की जमानत याचिका कोर्ट ने ख़ारिज

जारी अधिसूचना के अनुसार डुमरी के एसडीएम को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. मतगणना गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि बाजार समिति परिसर में होगा. उपचुनाव को लेकर गिरिडीह और बोकारो में एक-एक कंट्रोल रुम बनाया गया है. मतदाता अपने आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त पासबुक, ड्राईविंग लाईसेंस, भारतीय पासपोर्ट समेत चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार दस्तावेजों के सहारे मतदान कर सकेंगे.

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हुए 48 साल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी

उपचुनाव में 373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसमें डुमरी प्रखंड में 199, नावाडीह में 129, चन्द्रपुरा में 45 मतदान केन्द्र हैं. इन मतदान केंद्रों में 199 संवेदनशील और 83 अतिसंवेदशील मतदान केन्द्र हैं जबकि अन्य 91 मतदान केंद्र सामान्य हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी. इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है. यह मतदान केन्द्र 240 भवनों में बनाए गए हैं.उपचुनाव में भाग लेने वाले कुल वोटरों की संख्या 2 लाख 98 हजार 629 है. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 82,840 तो महिला वोटरों की संख्या 76,755 है. बता दें कि 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 69.74 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Share via
Send this to a friend