amotorcyclevintageimagesgraphicsfairy003

फडइनांस कंपनी के कर्मी से तीन बाइक सवार अपराधियों ने 20 हजार रुपये लुटे।

चान्हो के लुंडही बगीचा के पास सोमवार को दिन के दो बजे निजी फडइनांस कंपनी के कर्मी मो सरफराज से बाइक सवार तीन अपराधियों ने 20 हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने कर्मचारी को जांह में गोली मार दी, जिससे वह चायल हो गया. चान्हों अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. मो सरफरज चान्हो के सॉसो का रहनेवाला है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- मोराबादी में हजारों जेपीएससी अभ्यर्थियों जुटे कल जेपीएससी मुख्यालय का घेराव किया जायेगा

वह केजीएफसी नामक निजी फाइमांस कंपनी का कर्मचारी है. जानकारी के अनुसार, मो सरफराज सिलागाई व्‌ लुंडरी से वसूली कर बाइक से बीजूपड़ा की ओर जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया इसके बाद बीगूपढ़ा की ओर भाग गये.

इन्हे भी पढ़े :- आजसू छात्र संघ ने भगवान बिरसा व संत विनोबा भावे को किया नमन्।

Share via
Send this to a friend