Chatra News :- कृषि निदेशक निशा उरांव के ट्रांसफर को रोकने के लिए कृषक मित्रों ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को दिया ज्ञापन।
Chatra News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Prerna Chourasia
Drishti Now ,Ranchi
आज सोमवार को कृषक मित्र महासंघ का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कृषि निदेशक श्रीमति निशा उरांव का राज्य सरकार द्वारा स्थानांतरण कर दिया गया है जो बेहद खेदजनक है। कृषि निदेशक द्वारा किसानों के हित में आवश्यक कदम उठाया जा रहा था। उनके नेतृत्व में पूरे झारखंड में किसानों को समय पर खाद बीज आदि उपलब्ध कराया जा रहा था। किसानों के लिए कई जनउपयोगी कार्यक्रम चलाए जा रहे थे। जिससे किसानों को लाभ मिल रहा था। कृषि निदेशक द्वारा कई मामलों की जांच की जा रही थी। जबकि अभी जांच भी पूरा नहीं हुआ है। उनके द्वारा गलत कार्य करने वाले कई एजेंसी के कार्य को रद्द कर दिया गया है। और उन पर जांच कमिटी भी बैठा दी गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य सरकार किसानों के हित में काम न कर केवल गलत लोगों को बचाने में लगी है। ईमानदार अफसरों को सेनटिंग में डाला जा रहा है। कृषक मित्रों ने राज्यपाल से मांग किया है कि श्रीमति निशा उरांव को पुनः कृषि निदेशक बनाया जाए जिससे किसान और किसान मित्रों के हितों की रक्षा हो सके। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह, जिला अध्यक्ष सत्यानंद दुबे, कन्हैया प्रसाद सिंह, दिलीप सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, सतीश दास समेत अन्य शामिल थे।




