चतरा पुलिस ने नक्सलियों के बड़े साजिश को किया विफल, चार केन बम किया बरामद.
चतरा : चतरा जिला पुलिस को रविवार को नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है। पुलिस ने नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे गए चार शक्तिशाली केन बम को बरामद किया है। एसपी ऋषभ झा ने बताया कि कुन्दा पुलिस व सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से एलआरपी पर निकले हुवे थे। इसी क्रम में मदारपुर के जंगलों में केन बम छुपाए जाने की भनक लगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!अभियान का नेतृत्व कर रहे एएसपी निगम प्रसाद ने सूचना मिलते ही सभी बम को बरामद किया और जगुवार के बम निरोधक दस्ते को बुलवाकर सभी बम को वहीं दिसफ्यूज कर दिया। एसपी ऋषभ झा ने बताया कि नक्सली पुलिस को टारगेट कर उक्त बम को प्लांट किया था परन्तु उनकी योजना विफल हो गई।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के कई जगह जगह पर बम प्लांट किये गए हैं जिसके चपेट में कई ग्रामीण आकर घायल ही चुके हैं। ऐसे में उन्होंने ग्रामीणों से नक्सलियों को पनाह नहीं देने व उनकी सूचना पुलिस को देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

















