20210119 203728

टीकाकरण कैंप में बच्चे की टीकाकरण के बाद हुई मौत.

गिरीडीह : उस मां को शायद यह मालूम नहीं था कि उसके लाल को जब टीका पड़ेगा तो उसका गोद सुना हो जाएगा काश उस माँ को पहले मालूम होता तो शायद उसका गोद आज सुना नही होता। दरअसल मामला पीरटांड प्रखंड के खेता डाबर गांव की है जहां सोमवार को टीकाकरण हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया था जहां दर्जनों बच्चों को खसरा एवं टेटनस का टीका दिया गया। इस कैंप में कई बच्चों को टीके से कोई प्रभाव नहीं हुआ परंतु एक मासूम की तबीयत टीका पडने के 3 घंटे के बाद बिगड़ने लगी तथा तेज बुखार आ गई, और बच्चे की स्वस्थ बिगड़ते देख परिजनों ने बच्चों को लेकर बच्चे को लेकर गिरिडीह ले जा रहे थे परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताया जाता है कि ढाई वर्षीय प्रिंस कुमार पिता दिगंबर राय अपने नाना नानी के अपनी माता मधु देवी के साथ आया हुआ था, परंतु मधु देवी को यह पता नहीं था कि बहुत दिनों के बाद एकलौता पुत्र इस टीके को लेने से हमेशा हमेशा के लिए उससे दूर हो जाएगा। इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया। यह घटना ने स्वस्थ विभाग पर कई प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है हालांकि मामले की जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग खेता डाबर पहुंचा तथा भुक्तभोगी परिवार को कई आश्वासन दिए। इस दौरान पीरटां प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा जिला स्वास्थ्य समिति के बीएलओ कालीचरण मुर्मू सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को ढांढस बांधते हुए आश्वासन दिया कि इस कार्य में जो भी दोषी होंगे उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि परिजन बार-बार एएनएम को दोषी मान रहे हैं तथा उसके ऊपर कारवाई की मांग तेज कर दिया है।

बताया गया कि सोमवार को हमेशा की तरह एएनएम नूतन कुमारी के नेतृत्व में गांव में टीकाकरण कैम्प लगा था। यहां दस बच्चों को विभिन्न तरह की दवाएं व सुई दो गयी थी।उम्र की हिसाब से इस बच्चे को भी पेंटा सुई दी गई।
मृतक के नाना श्रीधर सिंह ने बताया कि सुई पड़ने के दो घण्टे  बाद  बच्चा को बुखार आ गया।घर वालों ने सोंचा की सुई पड़ने के बाद बुखार आना सामान्य बात है। जब रात में तबियत अधिक बिगड़ गयी तब बच्चे को गिरिडीह ले जाया जा रहा था इसी दौरान मौत हो गयी। स्वजनों का आरोप है कि एएनएम ने सुई देने में गड़बड़ी की है इसी वजह से बच्चे की मौत हो गयी। जबकि पीरटांड़ सीएचसी प्रभारी डॉक्टर प्रमोद कुमार ने कहा कि बच्चे की मौत हुई है हालांकि जो सुई सबको पड़ा वही सुई इस बच्चे को भी पड़ा। जांच के लिए सभी सैम्पल जप्त किये गए हैं। कलकत्ता के लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।

गिरिडीह, दिनेश

Share via
Send this to a friend