Img 20210511 Wa0082

रांची प्रेस क्लब में विशेष टीकाकरण कैंप की शुरुआत उपायुक्त ​की उपस्थिति में शुरू हुआ.

राँची : रांची प्रेस क्लब में आज से विशेष टीकाकरण कैंप की शुरुआत हो गई। उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की उपस्थिति में टीकाकरण कैंप की शुरुआत की गई। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री विशाल सागर, टीकाकरण कैंप के लिए जिला प्रशासन की पदाधिकारियों/कर्मियों की टीम और कई पत्रकार उपस्थित थे।

कई पत्रकारों ने लिया टीका
प्रेस क्लब में विशेष टीकाकरण कैंप की शुरुआत के साथ ही कई पत्रकारों ने कोविड-19 का टीका लिया। को-विन ऐप में रजिस्ट्रेशन के बाद इन सभी पत्रकारों को टीका दिया गया। आपको बताएं कि प्रेस क्लब में यह विशेष टीकाकरण कैंप 7 दिनों के लिए लगाया गया है।

पत्रकारों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण
मौके पर उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने बताया कि राज्य सरकार के निदेशानुसार पत्रकारों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन की टीम ने प्रेस क्लब से संपर्क स्थापित किया और आज से विशेष टीकाकरण कैंप की शुरुआत की गई है।

मीडिया संस्थानों में लगाया जाएगा टीकाकरण कैंप
उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि आने वाले समय में जितने भी इलेक्ट्रॉनिक/ प्रिंट मीडिया के मुख्य संस्थान हैं वहां कैंप लगाकर पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर टीका दिया जाएगा। जिस मीडिया संस्थान में 100-150 से ज्यादा लोग हैं वहां पर कैंप लगाकर जिला प्रशासन की टीम कोशिश करेगी कि जल्द से जल्द पत्रकारों को टीका दिया जा सके।

पत्रकार बंधु अवश्य लें टीका – उपायुक्त
प्रेस क्लब में विशेष टीकाकरण कैंप की शुरुआत पर उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने कहा कि पत्रकार 24 *7 न्यूज़ को कवर करते हैं, कोरोना के दूसरे लहर में अति आवश्यक है कि पत्रकार बंधु भी ससमय अपना टीकाकरण कराएं।

प्रेस क्लब में बन रहे कोविड अस्पताल का जायजा
प्रेस क्लब में पत्रकारों के लिए कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है, उपायुक्त श्री छवि रंजन ने की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि आने वाले कुछ दिनों में अस्पताल पूरी तरह से कार्यरत हो जाएगा, जहां पत्रकारों का इलाज संभव हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via