VideoCapture 20201022 190743

रांची के कोतवाली थाना में बाल मित्र थाना का हुआ उद्घाटन.

Team Drishti.

राँची : रांची के कोतवाली थाना में बाल मित्र थाना का उद्घाटन किया गया. बच्चों की समस्या के लेकर को कोतवाली परिसर में बाल मित्र थाने के कक्ष का उद्घाटन वरीय पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में बच्चों ने फीता काट कर किया.

IMG 20201022 WA0062

मौके पर पहुंचे रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा नें कहा कि बालमित्र थाना खोलनें का मुख्य उद्देश्य अपराध की तरफ बिमुख हो रहे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना है. साथ ही यहां जिले के किसी भी क्षेत्र के बच्चे आकर अपने साथ हो रहे उत्पीड़न या समस्या की शिकायत कर सकते हैं. एसएसपी नें बताया कि थानें में बच्चों को बिलकुल घर जैसे माहौल में रखा जाएगा और बच्चों की काउंसलिंग भी की जाएगी. साथ ही इस थाना का उद्देश्य है कि अगर कोई बच्चा अपनी छोटी उम्र में ही गलत संगत में पड़कर कोई गलत काम करता है तो वैसे बच्चे को यहां लाकर उसे सही मार्गदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर रांची एसएसपी नें कहा कि अपराध को लेकर पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, हमनें पहले ही कहा थी कि समाज से हर तरह के अपराध को खत्म करने का काम किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via