20201022 184644

वन विभाग नें साल पेड़ के 46 बोटा अवैध लकड़ी जप्त किया.

Simdega : Shambhu Kr Singh

सिमडेगा : सिमडेगा वन क्षेत्र के बांसजोर कोम्बाकेरा के जंगल में वन क्षेत्र पदाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर वन कर्मियों ने आज सुबह छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के दौरान कोम्बाकेरा जंगल से 46 बोटा साल पेड़ का बोटा जब्त किया गया. जब्त लकड़ी का बाजार में कीमत 4-5 लाख रुपए तक बताया जाता है.

जानकारी देते हुए प्रभारी अविनाश बीसी ने बताया की बांसजोर वन विभाग ने कोंबाकेरा जंगल में तस्करी के लिए छिपाए गए 46 बोट को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी की जानकारी मिलते ही मौके से लकड़ी तस्कर भागने में सफल हो गए. तस्कर का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया की अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की जांच की जा रही है. वहीं जब्त लकड़ी को बाँसजोर वन कार्यालय परिसर में लाया गया है. छापेमारी में बांसजोर वनपाल राम नरेश चौधरी, बांसजोर ओपी के सशस्त्र बल और होम गार्ड द्रोणाचार्य मांझी, बैसाखू मांझी मुख्य रूप से मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via