Img 20201022 Wa0116

उपायुक्त गिरीडीह ने प्रेसवार्ता कर धान अधिप्राप्ति एवं ग्रीन कार्ड को लेकर दी जानकारी.

Giridih, Dinesh.

गिरिडीह : समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति एवं ग्रीन कार्ड से संबंधित बैठक के पश्चात एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति एवं ग्रीन कार्ड को लेकर विस्तृत जानकारी दी. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार के संयुक्त सचिव, खाद्य सार्वजनिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड के प्राप्त निदेश के आलोक में खरीफ विपणन मौसम 2020-21 धान अधिप्राप्ति का कार्य 15 नवंबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक संभावित है. धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ होने के पूर्व अधिप्राप्ति केंद्रों का चयन जिला अनुश्रवण समिति के द्वारा कराया जाना है तथा सीएमआर जमा करने की तिथि 30 सितंबर 2021 तक रखा गया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इस वर्ष भारत सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य साधारण धान के लिए 1868 रुपए प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ए धान के लिए 1866 प्रति क्विंटल रखा गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via