सिगरेट की लत ने पहुँचा दिया जेल के सलाखों के पीछे , जानिए क्या हुआ
सिगरेट की लत ने पहुँचा दिया जेल के सलाखों के पीछे , जानिए क्या हुआ
गढ़वा जिले में सिगरेट से उठी मामूली विवाद ने तीन युवकों को जेल के सलाखों के पीछे पहुँचा दिया। दरअसल गढ़वा जिले में एक दुकान में गोलीकांड हुआ पुलिस ने जब इसका खुलासा किया तो पुलिस के भी होश उड़े हुए था की क्या कोई एक सिगरेट के लिए ऐसा कर सकता है।
होली के मौके पर नामकुम में दो गुटों में झड़प , एक की मौत
पुलिस के मुताबिक गढ़वा जिले में अमन कुमार विश्वकर्मा, संदीप चंद्रवंशी और मंटू विश्वकर्मा उर्फ मंटू कुमार विश्वकर्मा कोयल नदी के किनारे शराब पी रहे थे। इस क्रम में उन्हें सिगरेट पीने का मन हुआ।
संदीप चंद्रवंशी एवं मंटू विश्वकर्मा पास के लालो देवी की दुकान पर सिगरेट पीने गए, जहां पर पैसे देने के संबंध में दोनों में विवाद हुआ। वहां से लालो देवी के पति ने अपनी दुकान से दोनों को भगा दिया।
धनबाद श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के दौरान विवाद, दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट, कई लोग घायल
इस बात पर क्रोध में आकर संदीप चंद्रवंशी, अमन विश्वकर्मा एवं मंटू विश्वकर्मा द्वारा लालो देवी की दुकान पर पुनः आए। भय एवं दहशत का माहौल बनाकर लालो देवी पर 7.65 एमएम पिस्टल से जानलेवा हमला किया। । हालांकि गोली लालो देवी को ना लगकर उनके पीछे स्थित दीवार पर जा लगी।
इसके बाद कांड के अनुसंधान के क्रम में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कांड में लूटे गए मोबाइल फोन,7.65 एमएम का चार जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम का पिस्टल एवं फायर किया हुआ खोखा बरामद कर जब्त किया गया।