किसानों का धान क्रय नही किये जाने के विरोध में नगर परिषद अध्यक्ष ने दिया धरना.
गढ़वा : आज नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने अपने आवास पर राज सरकार के खिलाफ क्योंकि सरकार के द्वारा यह कहीं गई थी कि किसान का धान खरीदारी की जाएगी। और आज तक किसान का धान क्रय सरकार के द्वारा नहीं किया गया।ना ही इस पर किसी प्रकार का सरकार के द्वारा बयान आई है। गरीब किसान का धान उनके घर पर ही सड़ रहा है।कोरोना काल चल रहा है, ऐसे भी लोग की स्थिति भयावह बनी हुई है। भूखे मरने के कगार पर सरकार सभी किसानों को छोड़ दी है इसलिए आज 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक अपने आवास के बाहर धरना पर बैठी। और सरकार से आग्रह की है की किसान की धान को जल्द से जल्द खरीदारी करे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस मौके पर भाजपा महिला समिति के उपाध्यक्ष नमिता कश्यप, उर्मिला देवी, आरती देवी, वर्षा देवी ,रीता देवी,मधु देवी, कलावती देवी उपस्थित थी। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने अपने नगर परिषद कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री कोरोना राहत कीट जिसमें करोना पॉजिटिव के लिए दवा है ,इन्होंने अपने नगर परिषद के सामुदायिक संगठनकर्ता रूपम तिवारी एवं सामुदायिक संसाधन सेविका अनीमा मिश्रा, सुषमा देवी, सीमा देवी, अनुराधा पांडे, अनीता देवी, कंचन देवी ,को किट प्रदान किया ,एवं निर्देश दिया कि आप अपने अपने वार्डों में जाकर घर घर डोर टू डोर जो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज है और वह घर में होम कोरोटाईन है उन्हें यह दवा प्रदान की जाय।
गढ़वा, वी के पांडे






