Congress News:-सदयस्ता ख़त्म होने के बाद पहली बार संसद पहुंचे राहुल गाँधी , सोनिया गाँधी के साथ हुए कांग्रेस बैठक में शामिल
Congress News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
प्रतिनिधि सभा में अपनी सीट गंवाने के बाद राहुल गांधी ने बुधवार को पहली बार संसद में प्रवेश किया। वह कांग्रेस सदस्यों की एक सभा में शामिल होने के लिए यहां आए थे। सोनिया गांधी के साथ कार में जाने से पहले वह यहां 30 मिनट रुके थे। 24 मार्च को राहुल को संसद से निष्कासित कर दिया गया। वे वायनाड, केरल में जन्मे लोकसभा सदस्य थे।
संसद के 12वें दिन का कामकाज बुधवार, 3 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में स्पीकर के सामने कांग्रेस सदस्यों ने काले कपड़े लहराए और “लोकतंत्र बचाओ” लिखे पोस्टर लगाए। आज भी कांग्रेस के नेता काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। हालांकि राहुल सफेद टी-शर्ट पहनकर कांग्रेस की बैठक में पहुंचे।
खड़गे बोले- PM भ्रष्ट हैं, इसलिए भ्रष्टाचारियों को बचा रहे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि PM मोदी खुद भ्रष्ट हैं। वे उन लोगों को कुछ नहीं कह रहे हैं, जिन्होंने इस देश को लूटा। ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। JPC का गठन नहीं किया जा रहा है, तो क्या PM ने भ्रष्ट लोगों के साथ हाथ मिला लिया है?
खड़गे ने कहा कि कर्नाटक में 40% की सरकार है और भाजपा को इसमें महारत हासिल है। उन विधायकों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया जिनके यहां से 8-10 करोड़ रुपए बरामद किए गए। यहां अगर विपक्ष के किसी नेता के घर से पैसा मिल जाए तो भाजपा उसे बड़ा मुद्दा बना देती है। भाजपा ED को बुला लेती है।
TMC ने संसद में धरना दिया, कांग्रेस ने विपक्ष की बैठक बुलाई
तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद में आंबेडकर की मूर्ति के सामने ‘सेव डेमोक्रेसी, फेडरलिज्म एंड पार्लियामेंट’ के बैनर और पोस्टर थामे हुए धरना दिया। वहीं, ममता बनर्जी कोलकाता में केंद्र के खिलाफ धरना दे रही हैं।
अश्विनी वैष्णव बोले- घमंड के चलते राहुल की सांसदी गई
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी अपने घमंड की वजह से डिस्क्वालिफाई हुए हैं। उन्हें लगता है कि वे एक खास परिवार में पैदा हुए हैं तो इस देश पर राज करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। इसी वजह से उनके दिमाग में ऐसे गलत ख्याल आते हैं।
मंगलवार को दोनों सदनों में हंगामे की वजह से संसद की कार्यवाही नहीं हो पाई थी। सुबह 11 बजे सत्र शुरू होते ही अडाणी और राहुल के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। लोकसभा में कुछ सांसद वेल में आ गए और स्पीकर के सामने कागज फाड़ कर फेंक दिए। कुछ ने काले कपड़े भी दिखाए। इसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-





