भाजपा सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम जन-जागरण अभियान की औपचारिक शुरूआत झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया।
रांची 14 नवम्बर 2021: आज महंगाई, बेरोजगारी व जनहित से जुड़े ज्वंलत मुद्दों पर जन विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम जन-जागरण अभियान की औपचारिक शुरूआत झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, जनजागरण अभियान के प्रदेश नियंत्रण कक्ष के संयोजक पूर्व मंत्री केशव महतो कमलेश ने पार्टी का झंडा दिखाकर जनजागरण रथ को रवाना कर औपचारिक शुभारंभ किया। आज से ही प्रदेश के सभी जिलों में भी सप्ताहव्यापी जनजागरण अभियान कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें प्रभातफेरी, पदयात्रा, पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा कार्यक्रम के माध्यम से जनता को जागरुक कर इसे ज़मीनी आंदोलन से जोड़ा जाएगा।
इन्हे भी पढ़े :- देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया नेहरू को नमन।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के सात वर्षों में अच्छे दिनों के नाम पर कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी का उच्चतम स्तर, घटती नौकरियां, बदहाल व्यापार, अन्नदाताओं को बर्बाद करने के लिए तीन काले कृषि कानून और आत्महत्या का दंश सिर्फ हुआ है। अन्नदाता किसानों, मेहनतकश मजदूरों, दैनिक वेतनभोगियों, भारत के भविष्य छात्रों, युवा बेरोजगारों, गृहलक्ष्मी गृहिणियों, अर्थार्थ समाज के हर तबके के तरक्की के अवसर को अवसाद में बदलने का काम केंद्र सरकार ने किया है। विगत 2014 से 2020 तक मोदी सरकार के नाकाम नीतियों के कारण 9,52,875 नौ लाख बावन हजार आठ सौ पचहत्तर लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा है। सरसों का तेल और रसोई में इस्तेमाल होने वाले अन्य खाद्य तेलों की कीमतें पिछले एक वर्ष में दोगुनी हो गईं हैं । पिछले एक महीने में मौसमी सब्जियों के दाम 40-50 फीसदी बढ़ गए हैं। पिछले एक साल में सब्सिडी वाले एल पी जी गैस सिलेंडर की कीमतें 50 फीसदी बढ़कर 900-1000 रुपये हो गए हैं उसी प्रकार पिछले 18 महीनों में पेट्रोल डीजल की कीमत क्रमशः 34 – 38 रुपये , औऱ 24-38 रुपये बढ़कर 103.97 रुपये और 86.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं । कमरतोड़ महंगाई, असहनीय बेरोजगारी औऱ नौकरियों के नुकसान ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया हैं। महंगाई-कोरोना ने लोगों का किया जीना बेज़ार, फिर क्यों देश के गरीबों पर मोदी सरकार ने कर दिया एक और वार 30 नवंबर से फ़्री राशन योजना बंद करना देश के वंचितों-शोषितों-ग़रीबों से घोर अन्याय है। ये स्कीम 31 मार्च, 2022 तक जारी रखना ज़रूरी है। इसलिए हम राज्य के जनता से यह आग्रह करते हैं कि आइये कांग्रेस पार्टी के इस अभियान के साथ जुड़िये ।नेता विधायक दल आलमगीर आलम ने कहा कि अकेले कोविड के समय में 14 करोड़ नौकरियां चली गयी । करोड़ों दैनिक वेतनभोगी और वेतनभोगी वर्ग को 50 प्रतिशत तक कि कटौती झेलनी पड़ी है , बेरोजगारी दर 8- 9 प्रतिशत के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर है । ऐसे में इस जनजागरण अभियान के माध्यम से लोगो के मन मे जो गुस्सा और आक्रोश है उन्हें मंच देने का काम करेंगेवित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस यू पी ए के 10 साल के शासनकॉल में 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का कार्य किया गया लेकिन पिछले दो वर्षों में मोदी राज में उनमे से 23 करोड़ लोगों को पुनः गरीब बना दिया है एक तरफ केंद्र की गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था बदहाल स्थिति में चला गया है अब लोगों को मुखर होना जरूरी हो गया है ।
इन्हे भी पढ़े :- आजादी के 73 वर्षों के बाद भी एक पक्की सड़क को तरसता यह गांव ।
कृषिमंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि केंद्र सरकार के ष् आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण ष् ने किसानों की दयनीय स्थिति को रेखांकित करते हुए कहा है कि भारत मे किसान प्रतिदिन औसत मात्र 27 रुपये कमा रहे हैं जो मनरेगा मजदूरों से भी कम है । 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 22 में मनरेगा के लिए उपलब्ध धन खत्म हो गया है और इसके लिए अतिरिक्त्त 50 हज़ार करोड़ के बजट परिव्यय की आवश्यकता है जिसे उपलब्ध करने से मोदी सरकार इनकार कर रही है । अब देश के किसानों मजदूरों को मुखरता से कांग्रेस पार्टी के इस अभियान के साथ इस जनविरो सरकार का विरोध करना चाहिएआज संध्या 04.00 बजे नामकोम के सदाबहार चौक पर जन-जागरण अभियान के तहत रॉंची ग्रामीण के तत्वावधान में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात् नामकोम सदाबहार चौक से लेकर बाजार चौक तक पदयात्रा कार्यक्रम कर पार्टी के जन-जागरण अभियान से संबंधित स्थानीय जनता एवं व्यवसायियों के बीच पर्चा वितरण का कार्यक्रम भी किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी, वित्त मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरॉंव, विधायक राजेश कच्छप एवं केशव महतो कमलेश विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रखण्ड अध्यक्ष विजय टोपनो ने किया। आज के कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, सतीश पॉल मुंजनी , डॉ एम तौसीफ, आभा सिन्हा, ईश्वर आनंद, कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, मदन मोहन शर्मा, संगठन प्रभारी रवीन्द्र सिंह, महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय कांग्रेस के हटिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव, अनुसूचित जाति विभाग प्रकोष्ठ केदार पासवान अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी, खेल विभाग के को चेयरमैन अमरेंद्र सिंह, सहकारिता विभाग के चेयरमैन बबलू शुक्ला, कांग्रेस नेता सुनील सिंह, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर गजेंद्र सिंह, बिनय सिन्हा दीपू, सुल्तान अहमद, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा सन्नी, कुलदीप कुमार, निरंजन पासवान लीलाधर सिंह सुरेन राम, भानु प्रताप बड़ाईक, कमल ठाकुर दीपक ओझा राजीव पांडेय, रिंकू तिवारी, राज किशोर प्रसाद बाबू, पिकलु चटर्जी परमेश्वर सिंह संजय यादव प्रदीप सिंह संजय झा, रामेश उरांव, गोपाल उपाध्याय, मनिन्द्र सिंह, हाजी अख्तर अंसारी, राजन सिंह राजा, राजेश सिन्हा सन्नी, कुलदीप कुमार रवी, साजन सिंह, अभिमन्यू गोप, समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे ।
इन्हे भी पढ़े :- आजादी के 73 वर्षों के बाद भी एक पक्की सड़क को तरसता यह गांव ।