20250809 212902

जमशेदपुर में अत्याधुनिक अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण शुरू, 145.24 करोड़ रुपये की लागत

जमशेदपुर: औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में आधुनिक परिवहन सुविधा के लिए झारखंड सरकार ने अत्याधुनिक अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुगम और आरामदायक परिवहन के संकल्प को साकार करने के लिए मानगो डिमना चौक के पास 13 एकड़ जमीन पर यह टर्मिनल बनाया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने इस परियोजना को हाइब्रिड एन्युइटी मोड (हेम) पर बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को उच्च गुणवत्ता युक्त टर्मिनल निर्माण का निर्देश दिया गया है। परियोजना का क्रियान्वयन झारखंड शहरी अवसंरचना विकास कंपनी (जुडको) को सौंपा गया है। कर्नाटक की आइडेक एजेंसी द्वारा तैयार इस परियोजना की अनुमानित लागत 145.24 करोड़ रुपये है।

टर्मिनल भवन पांच मंजिला होगा, जिसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिलें शामिल होंगी। साथ ही, वाणिज्यिक भवन में एक बेसमेंट, ग्राउंड और तीन मंजिलें होंगी। परिसर में 50 आदर्श पार्किंग, 23 एलिगेटिंग बस वे, 300 कार और 350 बाइक पार्किंग की सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त, जल संसाधन विभाग का कार्यालय, गोदाम, एसटीपी, डब्ल्यूटीपी, ईटीपी और आंतरिक सड़क व्यवस्था भी होगी।

बस टर्मिनल में यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी पहली मंजिल में 80 सीटों वाला एसी वेटिंग हॉल, 120 बेड का यात्री डोरमेट्री, 60 बेड का चालक डोरमेट्री, फूड कोर्ट, शॉप्स, सुरक्षा कार्यालय, ट्रेवल एडमिन ऑफिस और शौचालय होगा। वहीं ग्राउंड फ्लोर में 23 बस वे, 18 टिकट काउंटर, क्लॉक रूम, लॉजिस्टिक सेंटर, रेस्टोरेंट, पब्लिक शौचालय और फूड कोर्ट होगा।

टर्मिनल परिसर को झारखंडी कला और पेंटिंग्स से सजाया जाएगा, जो स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शित करेगा। यह परियोजना न केवल परिवहन को सुगम बनाएगी, बल्कि शहर की सौंदर्यता और आधुनिकता को भी बढ़ाएगी।

Share via
Send this to a friend