सिमडेगा जिले में फूटा कोरोना बम प्रशासन चौकस.
सिमडेगा : जिले में 27 कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद उपायुक्त ने चिकित्सा विभाग के साथ ही पदाधिकारियों को भी चौकस कर दिया है । वुधवार को उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में 11वीं राष्ट्रीय महिला जुनियर हाॅकी चैम्पियनशीप 2021 से संबंधित बैठक का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय समिति की बैठक में उपायुक्त ने बताया कि चन्डीगढ़ के 5 खिलाड़ियों सहित राज्य के 6 खिलाड़ी कोरोना पाॅजिटिव पाये गए। कुल 12 खिलाड़ी एवं कोच कोरोना पाॅजिटिव पाये गए है।
जिला स्तरीय समिति के सर्वसहमति से चैम्पियनशीप को स्थगित करने एवं स्थिति सामान्य होने पर खेल का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने कहा कि खिलाड़ियों का शहर में आना-जाना हो रहा था, इसके मद्देनजर कोरोना के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 01 अप्रैल 2021 को शहरी क्षेत्र अन्तर्गत विशेष कैम्प आयोजित करते हुए आम-जनों का कोरोना जांच करने का निर्देश दिया। अधिकारियों एवं कर्मियों को भी कोरोना जांच कराने की बात कही।
सदर बीडीओ को संक्रमित क्षेत्र को कंटेन्मेट जोन घोषित करते हुए सील करने का निर्देश दिया। खेल से संबंधित कोई भी गतिविधि फिलहाल एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में नहीं किया जाएगा। जिला अन्तर्गत बोडर एरिया में कोरोना जांच अभियान शुरू करने का निर्देश दिया। साथ हीं प्रखण्डों में भी कोविड जांच हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।
सिविल सर्जन को रेपिड जांच किट, मास्क एवं सेनेटाईजर सहित कोविड से संबंधित मेडिकल सामग्रियों की उपलब्धता हेतु स्वास्थ्य विभाग को डिमान्ड पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, आईटीडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के अलावे अन्य उपस्थित थें।
सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह