147 7501592481077

झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 68578 पहुंचा

दृष्टि ब्यूरो,
देश दुनिया में कोरोना महामारी विकराल रूप लेता जा रहा है. झारखण्ड की बात करें तो राज्य में कोरोना का आंकड़ा 68578 हजार पहुंच गया है. आज अभी तक झारखण्ड में 1478 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई के साथ 1245 मरीजों की रिकवरी भी हुई है. आज राज्य भर में 6 मरीजों की मौत हो गई.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार जिलावर स्थित रांची से 492, चतरा से 4, देवघर से 29, धनबाद से 62, दुमका से 10, पूर्वी सिंहभूम से 324, गढ़वा से 16, गिरिडीह से 11, गोड्डा से 5, गुमला से 17, हजारीबाग से 38, जामताड़ा से 51, खूंटी से 15, कोडरमा से 21, लातेहार से 26, लोहरदगा से 40, पाकुड़ से 2, पलामू से 64, रामगढ़ से 42, सहिबगंज से 44, सराईकेला से 41, सिमडेगा से 17, पश्चिमी सिंहभूम से 107 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

झारखण्ड में अबतक 68578 पोजिटिव केस और 13924 सक्रिय केस हैं वहीं 54052 ठीक भी हुए हैं. राज्य में 602 लोंगों की मौतें हो चुकी है.

Share via
Send this to a friend