झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 90486 पहुंचा.
Team Drishti,
देश दुनिया में कोरोना महामारी विकराल रूप लेता जा रहा है. झारखण्ड की बात करें तो राज्य में कोरोना का आंकड़ा 90486 हजार पहुंच गया है. आज अभी तक झारखण्ड में 784 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई के साथ 1263 मरीजों की रिकवरी भी हुई है. आज राज्य भर में 8 मरीजों की मौत हो गई.
झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार जिलावर स्थित रांची से 247, बोकारो से 24, चतरा से 12, देवघर से 16, धनबाद से 32, पूर्वी सिंहभूम से 233, गढ़वा से 7, गिरिडीह से 5, गोड्डा से 4, गुमला से 17, हजारीबाग से 17, जामताड़ा से 8, खूंटी से 24, कोडरमा से 25, लातेहार से 2, लोहरदगा से 7, पाकुड़ से 4, पलामू से 7, रामगढ़ से 16, साहेबगंज से 3, सराईकेला से 37, सिमडेगा से 3, पश्चिमी सिंहभूम से 34 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
झारखण्ड में अबतक 90486 पोजिटिव केस, 9272 सक्रिय केस, 80439 मरीज ठीक हुए और 775 मौतें शामिल हैं.