SmartSelect 20200928 214913 Google

झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 81417 पहुंचा.

दृष्टि ब्यूरो,

देश दुनिया में कोरोना महामारी विकराल रूप लेता जा रहा है. झारखण्ड की बात करें तो राज्य में कोरोना का आंकड़ा 81417 हजार पहुंच गया है. आज अभी तक झारखण्ड में 1508 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई के साथ 1806 मरीजों की रिकवरी भी हुई है. आज राज्य भर में 9 मरीजों की मौत हो गई.

झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार जिलावर स्थित रांची से 286, बोकारो से 20, चतरा से 2, देवघर से 26, धनबाद से 57, दुमका से 12, पूर्वी सिंहभूम से 301, गढ़वा से 5, गिरिडीह से 9, गोड्डा से 89, गुमला से 14, हजारीबाग से 56, जामताड़ा से 2, खूंटी से 50, कोडरमा से 114, लातेहार से 3, लोहरदगा से 139, पाकुड़ से 7, पलामू से 24, रामगढ़ से 34, साहेबगंज से 30, सराईकेला से 85, सिमडेगा से 56, पश्चिमी सिंहभूम से 87 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

झारखण्ड में अबतक 81417 पोजिटिव केस, 12126 सक्रिय केस, 68603 मरीज ठीक हुए और 688 मौतें शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via