covid

COVID-19:-झारखण्ड में कोरोना के मामले 350 के पार , आवासीय कस्तूरबा 49 संक्रमित छात्रा , विद्यालयों में शिविर लगाकर की जा रही जाँच , आकड़े अभी और बढ़ सकते है

COVID-19

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखण्ड में कोरोना  के बढ़ते मामले अब लोगो को डरा रहे है । राज्य में अब 366 से अधिक सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीज हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 115 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पूर्वी सिंहभूम में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं, वहां बीते एक दिन में 76 नए मामले सामने आए हैं।

राज्य के कुछ जिलों में मामले बहुत बढ़ गए है 

इन नए आंकड़ों के चलते जिले की कुल संक्रमण दर अब 129 मरीजों पर पहुंच गई है। पूर्वी सिंहभूम में संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि का मुख्य कारण यह है कि आवासीय विद्यालय की स्कूली छात्राओं को संक्रमण हो गया है। स्वास्थ्य विभाग अभी भी स्कूल की बारीकी से निगरानी कर रहा है क्योंकि 49 छात्राएं इस बीमारी की चपेट में आ चुकी हैं। कस्तूरबा विद्यालय में मंगलवार को कोरोना संक्रमित छात्राएं मिलीं। बढ़ते मामलों ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है।

राज्य के स्कूलों में शिविर लगा कर हो रही है जाँच , ये आकड़े  बढ़ भी सकते है 

इस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जमशेदपुर के कस्तूरबा विद्यालयों में कैंप लगाकर इस संस्थान में और कितनी छात्राओं को संक्रमित किया गया है, यह पता लगाने के लिए कोरोना परीक्षण किया गया है। स्कूल में संक्रमित छात्रों की संख्या और भी बढ़ सकती है। स्कूल में अचानक इतनी संख्या में छात्राओं का आना एक गंभीर मुद्दा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग स्कूल प्रशासन से सुरक्षा उपाय करने की गुहार लगा रहा है। इनमें से जो छात्र संक्रमित हैं उन्हें पृथक किया गया है। साथ ही उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

क्या है धनबाद हालात
धनबाद में भी कोरोना संक्रमम के 5 नये मामले सामने आये हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सदर अस्पताल में रैट किट से 53 लोगों की जांच की गई थी। इसमें मनईटांड़ की एक 18 वर्षीय युवती, तोपचांची के सिहंदाहा निवासी 72 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
रांची के  हालात 
राज्य की राजधानी में कोरोना के कुल 166 मामले एक्टिव हैं। मंगलवार को मिले कुल 9 कोरोना मरीजों के साथ ही यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 166 हो गई है। संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ रहा है। रांची एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में अबतक बाहर से आने वाले लोगों की जांच नहीं की जा रही है।

Share via
Share via