Covid

COVID-19:-कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है झारखण्ड में , प्रतिदिन 100 केस पार

COVID-19

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड में कोरोना संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार तक राज्य में कुल 124 लोग कोरोना संक्रमित थे. यह भविष्यवाणी की जाती है कि संक्रमण की सीमा उस दर से और फैल जाएगी जिस दर से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ रही है।

197 दिन बाद फिर 100 के पार हुए संक्रमण के मामले

बीते दिन के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 24 नए संक्रमित सामने आए हैं. इसी तरह दो मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए। आंकड़ों से साफ है कि ठीक होने वालों की तुलना में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा है और यह सिलसिला जारी है. आसन्न खतरे का एक प्रमुख संकेतक संक्रमित व्यक्तियों की जनसंख्या में वृद्धि है। राज्य में 197 दिनों के बाद ऐसा हुआ है, जब सक्रिय मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंच रही है। 27 सितंबर को प्रदेश में 100 से ज्यादा मरीज कोरोना से संक्रमित हुए थे। रांची समेत प्रदेश के 14 जिलों में इस समय कोरोना कहर बरपा रहा है। रांची में 0.08 फीसदी लोग पॉजिटिव हैं।

कौन से वैरिएंट से बढ़ रहा है संक्रमण, जांच के लिए भेजे गये सैंपल

रांची में दस नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन 10 को मिलाकर रांची में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 48 हो गई है. झारखंड में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इन संक्रमितों के वैरिएंट क्या हैं. झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना रोगी संस्करण के बारे में अधिक जानने के लिए 12 नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भुवनेश्वर भेजे हैं। विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 27 मार्च को विभिन्न स्थानों से लिये गये 12 नमूनों की जांच के लिये भेजे गये हैं. रिम्स में 43 अतिरिक्त नमूने जमा किए गए हैं और जैसे ही और नमूने प्राप्त होंगे, उनके जीनोम का अनुक्रम किया जाएगा।

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

उधर, प्रदेश में लगातार बढ़ रही संक्रमण दर को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर हाई अलर्ट पर है। राज्य की आपात प्रतिक्रिया योजनाओं को लेकर विभाग हाई अलर्ट पर है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशन में 9 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी सीएस व डीसी शामिल हुए. इस दौरान बस स्टॉप, ट्रेन स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए.

दूसरे राज्यों से आने वाले मरीज नहीं करा रहे टेस्ट
ऐसे आठ राज्यों का चयन किया गया है जहां से आने वाले मरीजों के लिए टेस्ट अनिवार्य होगा लेकिन कई जगहों पर जांच की व्यवस्था ना होने से लापरवाही हो रही है। यह लापरवाही भविष्य में महंगी साबित हो सकती है दूसरी तरफ यात्री भी जांच को गंभीरता से नहीं ले रहे।

किन जिलों में कितने मरीज
चतरा- 01, देवघर-13, दुमका- 02, पूर्वी सिंहभूम-15, गढ़वा- 01, गुमला – 01, हजारीबाग- 03, खूंटी- 01, कोडरमा-05, लातेहार -03, लोहरदगा-12, रामगढ़- 02, रांची-48, प. सिंहभूम- 02 मरीज हैं।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via