jmm 1

चांद देखने के लिए टॉर्च जला रहे हैं भाजपा:JMM

 

चांद देखने के लिए टॉर्च जला रहे हैं भाजपाई
झारखंड में षड्यंत्र की राजनीति कामयाब नहीं होगी: JMM

Screenshot 2024 09 12 18 49 38 826 com.whatsapp
JMM

भाजपा शासित राज्यों में बहन बेटियों की अस्मत के साथ खिलवाड़ और झारखंड में बीजेपी की भ्रामक राजनीति पर कटाक्ष करते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी की षड्यंत्र झारखंड में कामयाब नहीं होगी। हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उड़ीसा मणिपुर और अयोध्या जो कि भाजपा शासित राज्य हैं वहां पर बेटियों की असमत के साथ क्या हो रहा है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहां कि अभी हाल ही में उड़ीसा की एक बेटी जो ब्रिगेडियर की बेटी और मेजर की मंगेतर है उसके साथ भाजपा नेताओं ने पुलिस थाने में किस तरह का दुर्व्यवहार किया, मणिपुर में कई महीनो से वहां की बहन बेटियों के साथ क्या हो रहा है और अयोध्या में महिला सफाई कर्मियों के साथ बीजेपी वालों ने कैसा दुर्व्यवहार किया इस पर बीजेपी के शीर्ष नेताओं को शर्म नहीं आती है और वह झारखंड पर उंगली उठा रहे हैं, झारखंड की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी क्योंकि झारखंड की जनता यह जान चुकी है कि राज्य सरकार के द्वारा बहन बेटियों के सम्मान के लिए शुरू किए गए योजना हो या फिर कदाचार रोकने के लिए की गई कार्रवाई पर भाजपा के स्लीपर सेल किस तरह पीआईएल करके लोगों को भ्रमित करने और सरकार की कोशिशें को नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं। भट्टाचार्य ने कहा की सेना की वर्दी को कलंकित करने वालों और नवादा में 80 से ज़्यादा दलितों का घर जलाने पर अमित शाह और मोदी ने एक शब्द नहीं कहा और अब वह धार्मिक सामाजिक व जाती विभाजन की राजनीति कर सत्ता हथियाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए की झारखंड में उनकी षड्यंत्र कामयाब नहीं होगी। उन्होंने आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो पर भी हमला करते हुए कहा के केंद्र में मंत्री बनने का सपना तो साकार नहीं हुआ झारखंड का जो मिजाज है उससे लगता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जो चार-पांच सीटें मिलने वाली है वह भी आप गवा देंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार पर झारखंड से महतो को मंत्री बनाए जाने से संबंधित बीजेपी के बयान पर झामुमो नेता ने पटवार करते हुए कहा कि विद्युत वरण महतो या फिर सीपी चौधरी को मंत्री क्यों नहीं बनाया यह एक बड़ा सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via