झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से 23 सितंबर को प्रातः11:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन घेराव कार्यक्रम का आयोजन
हेमंत सोरेन अपना किया गया वादा निभाए और आउटसोर्स हटाते हुए कर्मियों को नियमित नियुक्ति दें यह बातें झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कही…..
अपनी मांगों को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से कल यानी 23 सितंबर को प्रातः11:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम में राज्य स्तर पर हजारों विद्युत कर्मी प्रोजेक्ट भवन पहुंचेंगे।
इस संबंध में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसे सफल बनाने को लेकर उन्होंने लगभग पूरे राज्य का दौरा किया है और सभी बैठकों में कर्मचारियों की चटानी एकता को देखते हुए यह कह सकते हैं कि कल का घेराव कार्यक्रम इतिहासिक होगा ।
अजय राय ने संघ की ओर से सरकार से यह मांग की है कि ऊर्जा निगम आउटसोर्स व्यवस्था खत्म कर, पुरानी व्यवस्था लागू करे ,होमगार्ड के तर्ज पर विद्युत कर्मियों का भी मानदेय 1000 रुपए से ऊपर अनुभव के आधार पर चार वर्गों में तय हो , नियमित नियुक्ति में प्राथमिकता तय हो ,10 वर्ष से ऊपर सेवा देने वाले कर्मियों का नियमित नियुक्ति हो,सभी सप्लाई एवम ट्रांसमिशन जोन में हुए एरियर घोटाले की जांच हो और जहां एरियर नहीं दिया गया है वहां पर उसका भुगतान सुनिश्चित हो।
इन्ही सारी मांगो और तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए धुर्वा रांची में एक बैठक की गई। जिसमे डोरंडा डिवीजन के दर्जनों कर्मी शामिल हुए
बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अब लड़ाई आर पार की है और उसमें जो भी होगा उसे देखने का काम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करना है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को अपना वादा निभाना चाहिए जो उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आउटसोर्स हटाने एवं नियमित नियुक्ति देने की बात कही थी।
अजय राय ,केंद्रीय अध्यक्ष झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ