झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 79909 पहुंचा.
दृष्टि ब्यूरो,
देश दुनिया में कोरोना महामारी विकराल रूप लेता जा रहा है. झारखण्ड की बात करें तो राज्य में कोरोना का आंकड़ा 79909 हजार पहुंच गया है. आज अभी तक झारखण्ड में 974 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई के साथ 958 मरीजों की रिकवरी भी हुई है. आज राज्य भर में 9 मरीजों की मौत हो गई.
झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार जिलावर स्थित रांची से 214, बोकारो से 73, देवघर से 45, धनबाद से 42, दुमका से 10, पूर्वी सिंहभूम से 226, गढ़वा से 55, गिरिडीह से 9, गोड्डा से 35, गुमला से 15, हजारीबाग से 17, जामताड़ा से 27, खूंटी से 7, कोडरमा से 31, लातेहार से 1, लोहरदगा से 28, पलामू से 32, रामगढ़ से 14, साहेबगंज से 6, सराईकेला से 35, सिमडेगा से 15, पश्चिमी सिंहभूम से 37 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
झारखण्ड में अबतक 79909 पोजिटिव केस, 12433 सक्रिय केस, 66797 मरीज ठीक हुए और 679 मौतें शामिल हैं.