cow smuggling

cow smuggling : पुलिस ने 40 गया को तस्करो से मुक्त कराया

cow smuggling: झारखण्ड में गौ तस्करी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पुलिस के शख्ती के बावजूद कंटेनर से गौ तस्करी हो रही है। तजा मामला गिरिडीह का है जहाँ कंटेनर से पशु तस्करी के लिए लेकर जा रहे 40 गोवंश को बगोदर थाने की पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराया है बताया जाता है की पुलिस के गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर थाना पुलिस को ये सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार गोवंश लोड कंटेनर बिहार की ओर से आ रहा था, और बगोदर थाना इलाका होते हुए गुजर रहा था. इसी दौरान एसपी के निर्देश पर बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार गोवंश लोड कंटेनर को जीटी रोड के समीप जब्त करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस गाड़ी देखते ही कंटेनर फरार होने का प्रयास किया. जिसके बाद जीटी रोड के समीप गाड़ी को जब्त कर थाना ले जाया गया. हालांकि कंटेनर चालक भागने में सफल रहा. इधर बगोदर थाना पुलिस के निर्देश पर 40 गोवंश लोड कंटेनर को पचम्बा गोपाल गोशाला में भेज दिया गया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend