Img 20201227 Wa0023

गौ वंशीय पशुओं से भरे कंटेनर को पकड़ा गया.

गिरिडीह, दिनेश.

गिरिडीह : गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आईपीएस हरीश बीन जामा ने रविवार को निमियाघाट थाना क्षेत्र के मधुपुर मजार के पास गौ वंशीय पशुओं से भरे एक कंटेनर को पकड़ा। कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर जब्त पशुओं को मधुबन गौशाला भेज दिया गया।

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर (एनएल 01एबी 6193) में अवैध रूप से गौ वंशीय पशुओं को लोड कर ले जाया जा रहा है।सूचना पर उक्त स्थान पर एनएच-2 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान पुलिस ने जब उक्त नंबर के वाहन को रूकने का इशारा किया तो चालक वाहन को तेजी से भगाने लगा। पीछा कर पकड़े गए कंटेनर में 31 गाय एवं 12 बैल लदा था।

पशुओं से संबंधित कागजात मांग किए जाने पर किसी तरह का कागजात उपलब्ध नहीं कराई जा सकी।पुलिस ने कंटेनर चालक गया जिला के थाना मोहनपुर अंतर्गत बाजू गांव निवासी नौशाद खान को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने मामले को लेकर थाना कांड संख्या 155/2020 अंकित कर धारा 279, 414,120बी/34 आइपीसी 11(1),(ए),(डी),(एफ), (एच), (के) पशु क्रूरता एक्ट 1960,13(2)/झारखंड गौ वंशीय पशु प्रतिशोध एक्ट 2005 व 47 (ए),(बी), (सी) ट्रांसपोर्ट ऑफ एनिमल रूल्स 1978 के तहत कंटेनर चालक,कंटेनर मालिक एवं पशु मालिक नौशाद आलम के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via