20201227 193750

तीन दिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आज हुआ समापन. 

गिरिडीह, दिनेश.

गिरिडीह : डुमरी केवी हाई स्कूल के मैदान में डुमरी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में तीन दिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन का फाइनल मैच खेला गया जिसमें अतिथियों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

बताते चलें कि डुमरी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से हर साल की भांति इस साल भी चौथे सीजन के रूप में 2020 नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें मौत क्लब बनाम तिरला क्रिकेट स्पोर्टिंग क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया जहां मौत क्लब डुमरी  ने 4 ओवर में 49 रन बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा कर प्रथम प्राइज का हकदार बना तो  वही उपविजेता टीम के  रूप में तिरला की टीम ने सेकेंड प्राइज का हकदार बना वही तृतीय स्थान में  महाकाल की टीम ने कब्जा जमाया।

प्रथम पुरस्कार पाने वाली टीम को नगद ₹18051  जामतारा मुखिया प्रतिनिधि खेमलाल महतो तथा समाजसेवी प्रदीप कुमार मंडल द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया। वही सेकंड प्राइज पाने वाली टीम को समाजसेवी श्रवण कुमार ने नगर 8052 रु0 तथा राजकुमार जैसवाल द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया। तीसरे स्थान पाने  टीम को महबूब अंसारी ने नगद ₹2151 तथा आदम हुसैन ने ट्रॉफी प्रदान किया।

इधर डुमरी युवा चेरिटेबल   ट्रस्ट द्वारा अन्य खिलाड़ियों की प्रतिभा को भी सम्मान दिया गया जिसने हैट्रिक विकेट लेने वाले कुलगो के दीपू कुमार को प्रेम कुमार द्वारा ,  प्रति ओवर में छह छक्का मारने वाले खिलाड़ी रब्बानी को कन्हैया विश्वकर्मा द्वारा, मैन ऑफ द सीरीज पाने वाले नवीन कुमार को प्रेमचंद मंडल तथा फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच नवीन कुमार को सोनू सोहेल द्वारा , बेस्ट टीम ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में बागोडीह सरिया की टीम के खिलाड़ी को  संतोष पाठक द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया।

टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के सदस्यों अपनी अपनी जिम्मेदारियां संभाली  है जिसमें क्षेत्र प्रबंधक के रूप में सोनू सोहेल, अध्यक्ष के रूप में आलोक श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष के रूप में फिरोज खान ,सचिव के रूप में अमित महतो ,उप सचिव के रूप में अजीत कुमार कोषाध्यक्ष के रूप में संदीप गुप्ता ,नंदन सिन्हा एवं राजीव कुमार सम्मिलित है।

टूर्नामेंट का सफल संचालन में राज कुमार मेहता, सेंकी जायसवाल, अमित माथुर ,शोएब खान,राजीव कुमार ,सम्मी जायसवाल ,रंजन कुमार ,आलोक कुमार सहित अन्य सदस्य के साथ-साथ स्थानीय युवाओं की अहम योगदान रहा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via