jaimangal singh 4

Cricket Match:-मीडिया इलेवन को हराने के बाद विधायकों ने अपने “कप्तान” हेमंत सोरेन को ट्रॉफी दी।

Cricket Match

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

बुधवार की शाम विधानसभा बजट सत्र के दौरान नेताओं और कलम के सिपाहियों के बीच हुए क्रिकेट मैच में विधायकों ने जीत हासिल की. मुख्यमंत्री एकादश और पत्रकार एकादश ने खेलगांव में एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला। जिसमें मुख्यमंत्री एकादश ने पत्रकार एकादश को 31 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। टीम के सदस्यों ने सबसे पहले गुरुवार को अपने कप्तान आई से मुलाकात की। इ। झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. उन्होंने जीती हुई बेशकीमती ट्रॉफी भेंट की। इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन अंसारी, विधायक प्रदीप यादव, रणधीर सिंह, दीपिका पाण्डेय सिंह, सरफराज अहमद, पूर्णिमा नीरज सिंह, समीर मोहंती, अनूप सिंह, इरफान अंसारी, संजीव सरदार मौजूद रहे.

मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब  सुदेश महतो के नाम 

मैत्री  खेल में मुख्यमंत्री एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 172 रन बनाए. सुदेश महतो का 73 रन का प्रदर्शन खेल का सर्वोच्च प्रदर्शन था। प्रदीप यादव ने 6, अनूप सिंह ने 1, नवीन जायसवाल ने 7, अमर बाउरी ने 2, विकास मुंडा ने 7, इरफान अंसारी ने 8, अनंत ओझा ने रणधीर सिंह द्वारा बनाए गए 47 रनों में छह, सात, आठ और दो रन जोड़े। जवाबी पारी खेलने उतरी पत्रकार इलेवन की टीम वहीं 141 रन ही बना सकी. सर्वाधिक रन बनाने वाले पत्रकार रूपेश थे, जिन्होंने 33 रन बनाए। इसके बाद सतीश सिंह ने 30, अशोक गोप ने 19, राजेश सिंह ने 14, राजेश कुमार ने 7 और जावेद ने 7 रन जोड़े। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुदेश महतो को मिला। राजेश कुमार ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार जीता और रणधीर सिंह ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार जीता। वहीं, विकास मुंडा को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via