चुनाव आयोग ने CM हेमंत सोरेन के माइंस मामले में मांगा जवाब मीडिया रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक बहुत ही बड़ी खबर झारखंड को लेकर है दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक रांची के अनगड़ा में स्टोन माइनिंग लीज मामले में भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखा है.
सरयू राय ने फिर लिखा cm को पत्र कहा मंत्री होकर जनता को झूठ बताया तुरंत बर्खास्त करें।
पत्र में आयोग ने सीएस से पूछा है कि स्टोन माइनिंग लीज मामले में मुख्यमंत्री ( CM ) हेमंत सोरेन की संलिप्तता को लेकर भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को जो दस्तावेज सौंपे थे, क्या वह सही हैं?.
धान खरीद घोटाले की जांच CBI से क्यों नही कराई , हाई कोर्ट की मौखिक टिप्पणी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सीएस को यह पत्र मिला है. पत्र मिलने के बाद अब मुख्य सचिव को निर्वाचन आयोग को यह रिपोर्ट भेजनी होगी कि स्टोन माइनिंग लीज और कंपनी के पार्टनर के रूप हेमंत सोरेन की भूमिका पहले क्या थी और अभी क्या स्थिति है
सोना-सोबरन (Sona-Sobran) धोती साड़ी वितरण योजना के तहत 41,42,745 धोती ,लूंगी, साड़ी वितरित