Elecation Commission To Cm

चुनाव आयोग ने CM हेमंत सोरेन के माइंस मामले में मांगा जवाब मीडिया रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक बहुत ही बड़ी खबर झारखंड को लेकर है दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक रांची के अनगड़ा में स्टोन माइनिंग लीज मामले में भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखा है.

सरयू राय ने फिर लिखा cm को पत्र कहा मंत्री होकर जनता को झूठ बताया तुरंत बर्खास्त करें।

पत्र में आयोग ने सीएस से पूछा है कि स्टोन माइनिंग लीज मामले में मुख्यमंत्री ( CM ) हेमंत सोरेन की संलिप्तता को लेकर भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को जो दस्तावेज सौंपे थे, क्या वह सही हैं?.

धान खरीद घोटाले की जांच CBI से क्यों नही कराई , हाई कोर्ट की मौखिक टिप्पणी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सीएस को यह पत्र मिला है. पत्र मिलने के बाद अब मुख्य सचिव को निर्वाचन आयोग को यह रिपोर्ट भेजनी होगी कि स्टोन माइनिंग लीज और कंपनी के पार्टनर के रूप हेमंत सोरेन की भूमिका पहले क्या थी और अभी क्या स्थिति है

सोना-सोबरन (Sona-Sobran) धोती साड़ी वितरण योजना के तहत 41,42,745 धोती ,लूंगी, साड़ी वितरित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via