Saryu Roy Latter To Cm

सरयू राय ने फिर लिखा cm को पत्र कहा मंत्री होकर जनता को झूठ बताया तुरंत बर्खास्त करें।

विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  (CM)को पत्र लिखकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पद का दुरुपयोग करने व  विभागीय संकल्प की गलत व्याख्या करने के आरोप में मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर मुकदमा चलाने की मांग की है. दरससल कुछ दिन पहले बन्ना गुप्ता ने pc कर खुद को पाक साफ बताया था।

धान खरीद घोटाले की जांच CBI से क्यों नही कराई , हाई कोर्ट की मौखिक टिप्पणी

इधर सरयू राय ने cm को लिखे पत्र में  बताया कि मंत्री ने कोषांग के अन्य अपात्र स्वास्थ्य कर्मियों के बैंक खाता में प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिये डोरंडा ट्रेजरी एवं प्रोजेक्ट बिल्डिंग ट्रेजरी  में स्वास्थ्य विभाग से 60  (बिल) भिजवाया।

सोना-सोबरन (Sona-Sobran) धोती साड़ी वितरण योजना के तहत 41,42,745 धोती ,लूंगी, साड़ी वितरित

जिसमें मंत्री के आदेश से डोरंडा ट्रेजरी में भेजे गये 54 बिल का भुगतान हो गया. प्रोत्साहन राशि सभी संबंधित कर्मियों के बैंक खाते में जा चुकी है.

बोकारो पुलिस(Police) को सफलता

सरयू राय ने आरोप लगाया कि प्रोजेक्ट बिल्डिंग ट्रेजरी में भेजे गये 6 बिल लैप्स हो गए. लैप्स हुए 6 बिल में से एक बिल मंत्री के खुद का है.

ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते(operation little angel) में दो और नाबालिक बच्चो को बचाया गया

2 बिल मंत्री के दो आप्त सचिवों के हैं, 2 बिल मंत्री के दो निजी सहायकों के हैं और एक बिल मंत्री कोषांग के एक चर्या लिपिक का है.

राज्य सरकार ने 32 प्रखंड विकास पदाधिकारी का पदस्थापन कर आचार संहिता का किया उलंघन, आदेश रद्द करे चुनाव आयोग:BJP

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के वित्तीय अनियमितता का भंडाफोड़ हो जाने के बाद बन्ना गुप्ता ने 14 और 15 अप्रैल, 2022 को अवकाश के दिन स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय खुलवाया, कागजातों में हेराफेरी किया और अपने भ्रष्ट आचरण के सबूत मिटाने की कोशिश की. यहीं नहीं अपना विपत्र लैप्स होने की जानकारी मिल जाने के बाद मंत्री ने अवकाश के दिन 15 अप्रैल 2022 को कार्यालय खुलवाकर विभागीय संयुक्त सचिव, मनोज कुमार सिन्हा से एक कार्यालय आदेश निकलवाया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via