20250216 124302

देवघर में क्राइम का ग्राफ बढ़ा, पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर रहे हैं अपराधी

देवघर से पंकज पांडे की रिपोर्ट

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

देवघर में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता है जा रहा है। आजकल सिर्फ आम लोग पर ही नहीं बल्कि देवघर की पुलिस पर भी हमले होते दिख रहे हैं। ऐसा ही शनिवार को देर शाम देखने को मिला।शनिवार को देवघर के प्राइवेट बस स्टैंड के पास कुछ युवकों ने नगर थाना के पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया। घटना को लेकर नगर थाना की पुलिस ने बताया कि अपराधी पुलिस कर्मी पर हमला कर हथियार को छीनना चाहते थे लेकिन पुलिस की सूझबूझ से अपराधी हथियार छीनने में सफल नहीं हो पाए।

स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि विलासी यादव नाम के पुलिसकर्मी के साथ यह घटना हुई है और अपराधियों ने हथियार छीनने के दौरान उन पर हमला भी किया है।जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई है।फिलहाल घायल पुलिसकर्मी का देवघर के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिसकर्मी पर हमला होने के बाद शनिवार को देर रात हत्या की एक और घटना हो गई। देवघर जिले के नन्दन पहाड़ के पास सुनसान इलाके में एक सब्जी बेचने वाली महिला की कुछ अपराधियों ने चाकू मार कर हत्या कर दी।

घटना को लेकर मृतक महिला के पिता अकलू पासी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी उसकी बेटी देवघर से फल बेचकर अपने घर आ रही थी। लेकिन घर आने से पहले नन्दन पहाड़ के पास सुनसान रास्ते में कुछ अपराधियों ने हमला किया। जिसमें उसकी बेटी जानकी देवी की मौत हो गई।

मृतक के पिता अकलू पासी ने बताया कि कुछ दिन बाद ही जानकी देवी के बेटी की शादी होने वाली है और घर वाले शादी की तैयारी में जुटे थे लेकिन इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोड दिया है।मृतक के परिजनों ने सभी अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने की मांग की।

गौरतलब है कि देवघर में प्रतिदिन आपराधिक घटना हो रहे हैं। देवघर पुलिस यह दावा कर रही है कि देवघर में अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है लेकिन जिस तरह से लगातार घटना हो रही है ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अपराधियों का मनोबल देवघर जिला में आसमान पर है।

जरूरत है पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने कि ताकि देवघर की जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।

 

Share via
Send this to a friend