Crores of rupees were defrauded in the name of online worship in Baba Dham, the city of Mahadev, the God of Gods, see its report

देवों के देव महादेव की नगरी बाबा धाम में ऑनलाइन पूजा के नाम पर करोड़ों की ठगी, देखे इसकी रिपोर्ट

देवों के देव महादेव की नगरी बाबा धाम में ऑनलाइन पूजा के नाम पर करोड़ों की ठगी, देखे इसकी रिपोर्ट

Crores of rupees were defrauded in the name of online worship in Baba Dham, the city of Mahadev, the God of Gods, see its report
Crores of rupees were defrauded in the name of online worship in Baba Dham, the city of Mahadev, the God of Gods, see its report

झारखंड के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर करोड़ों रुपए की फर्जी का मामला सामने आया। “बाबा धाम ऑनलाइन पूजा सर्विसेस” नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर इस वेबसाइट के जरिए देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं  से पैसा लिए गए और उनके साथ ठगी की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस चौकी का उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में अहम कदम

इस ठगी का पर्दाफाश तब हुआ,  जब हैदराबाद से 5 यात्री बाबा मंदिर पहुंचे और इस ऑनलाइन बुकिंग के जरिए संपर्क करने की कोशिश की और संपर्क न होने के कारण  वे मंदिर के कंट्रोल रूम में गए और ऑनलाइन बुकिंग के बारे में पूछताछ की इनके साथ ही कई सारे श्रद्धालुओं जिन्होंने ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी उन्होंने भी मंदिर के कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी जिसे सुनकर मंदिर प्रशासन और अन्य लोग हैरान रह गए। इसके बाद अधिकारियों ने इसकी जांच की। इस जांच के द्वारा यह पता चला कि इस फर्जी वेबसाइट का संचालन जसीडीह के अमरपुर मोहल्ले का रहने वाला एक व्यक्ति द्वारा संचालित की जा रही थी। मंदिर प्रशासन ने उससे संपर्क किया और पूछताछ के लिए कंट्रोल रूम बुलाया। उसने अपनी पूरी योजना के बारे में जानकारी दी। इस वेबसाइट से अब तक 9,117 लोगों ने निबंधन कराया है। प्रत्येक व्यक्ति से 5100 रुपए दर से शुल्क लिया गया। बताया जा रहा है कि उसे व्यक्ति ने अब तक साढ़े चार करोड़ रुपए की ठगी की है। मंदिर प्रभारी और एसडीएम रवि कुमार ने इस मामले को गंभीर बताई और कहा कि इसकी प्राथमिक दर्ज कराई जाएगी। पुलिस इस वेबसाइट की गहराई से जांच कर रही है। हैदराबाद से कई श्रद्धालुओं और बाबा यात्रियों ने इस वेबसाइट से जुड़े दस्तावेज और लिखित शिकायत मंदिर प्रशासन में दर्ज कराई है।

Share via
Send this to a friend