दानगदी शिव मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष दशरथ सिंह बने.
सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह/संजय.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बोलबा : मालसाड़ा पंचायत पर्यटन स्थल दनगद्दी में शुक्रवार को रामरेखा बाबा की अध्यक्षता में सनातन धर्मप्रेमियों की बैठक में कमेटी गठन का निर्देश दिया। बैठक में रामरेखा धाम के महंत उमाकांत जी महाराज ने दनगद्दी स्थित शिव मंदिर का प्रबंधन समिति पुनर्गठन पर विचार-विमर्श किया। सर्वसम्मति से मछकट्टा निवासी दशरथ सिंह को अध्यक्ष, चंद्रदेव सेनापति को सचिव, केसरी सिंह को सचिव, कालो खलखो, बिस्वा सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं केसरी सिंह को सह सचिव चुना गया। रामरेखा धाम के महंत को पदेन संरक्षक सर्वसम्मति बनाये गये। समाजसेवी सह भाजपा नेता सुशील श्रीवास्तव को उप संरक्षक बनाये गये।
दनगद्दी में पुराने शिव मंदिर के स्थान पर नया शिव मंदिर बनाने के लिए मिलजुलकर टीम भावना से काम करने के लिए समिति के नये पदधारियों को कहा गया।समाजसेवी भुनेश्वर सेनापति ने दनगद्दी के ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी दी। दनगद्दी को विकसित करने के संबंध में कई सुझाव दिया।मौके पर रामरेखा धाम के सचिव अमरनाथ बामलिया,प्रमुख सूरजन बड़ाईक के साथी गणमान्य लोग मौजूद रहे।





