traffic

रांची DC का निर्देश, एक महीने में ट्रैफिक हो दुरूस्त, पिक-अप एवं ड्रापिंग प्वाइंट में खड़ी हों स्कूल बसें

DC

Drishti  Now  Ranchi

शार्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म प्लान बना कर रांची शहर के ट्रैफिक में सुधार किया जाएगा। शहर की यातायात व्यवस्था में आवश्यक सुधार के लिए अहम बैठक हुई। इस बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार के लिए रांची शहर को 6 जोन में बांटने की बात हुई। ट्रैफिक सिस्टम में सुधार की यह बैठक डीसी राहुल सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। जहां डीसी राहुल सिन्हा ने कई अहम निर्देश दिए।

15 साल से ज्यादा अनफिट वाहन हटाए जाएं
बैठक में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म प्लान बना कर एक महीने के अंदर सुधार करें। वहीं 15 वर्ष से ज्यादा अनफिट वाहनों को चिन्हित कर हटाने एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को इसे लेकर अभियान चलाने का निर्देश भी दिया। वहीं उन्होंने ट्रैफिक रूट कंट्रोल करने, ई-रिक्शा का जोन तय करने, सात दिन के अंदर ठेला वेंडर हटाने एवं लालपुर से कोकर चौक तक वेजिटेबल मार्केट शिफ्ट कराने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अतिक्रमण हटाने के दौरान वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया। रांची शहर के सभी स्कूल बसों का स्टॉपेज पिक-अप एवं ड्रापिंग प्वाइंट पर हो, इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।
अवैध अतिक्रमण वाले जगह चिन्हित करने का दिया निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कह 5-5 लोगों की टीम बनाएं। यह टीम राजेंद्र चौक, हाईकोर्ट एवं बिरसा चौक में कितना अवैध अतिक्रमण हैं, इसे चिन्हित करे और उन्हें हटाए। साथ ही बिजली खंभे, प्रचार बोर्ड, साईकल स्टैंड में लगे प्रचार सामग्री भी हटाने को कहा। न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड को अब नागबाबा खटाल में शिफ्ट करने को कहा है ताकि जाम की समस्या ना हो। यातायात पुलिस के लिए आवश्यक उपकरण की सूची बनाने एवं इसके खरीद की राशि में लगने वाला व्यय की सूची देने का निर्देश दिया।
सड़क चौड़ीकरण के लिए बनाएं प्रस्ताव
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शहर के विभिन्न सड़कों के चौड़ीकरण के लिए आरसीडी से प्रस्ताव बनाने को कहा है। न्यू मार्केट के पास और अन्य जगह सरकारी भवन या बॉउंड्रीवाल को तोड़ कर सड़क चौड़ीकरण करने के प्रस्ताव की मांग की। विधि व्यवस्था एवं अन्य काम के लिए 10 वाहन खरीदने का भी निर्देश उन्होंने नहीं दिया। किशोरी यादव चौक के पास नालों के स्लैब को रोड के लेवल तक करने का निर्देश दिया। डीटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि ई-रिक्शा चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस कंपल्सरी करें। ऐसा करें कि 18 वर्ष से कम व्यक्ति ई-रिक्शा न चलाये। विभिन्न चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए यातायात थानों को कार्य बंटवारा एवं अतिरिक्त यातायात थानों का सृजन करने को कहा।
लेफ्ट फ्री बनाने का दिया निर्देश
महत्वपूर्ण चौक जैसे-न्यू मार्केट चौक, जेल चौक, लालपुर चौक, सुजाता चौक, शहीद चौक के जंक्शन इम्प्रूवमेंट करने के निर्देश दिए गए। साथ ही शहर के वैसे चौक चौराहे जो महत्वपूर्ण लगते हैं, वहां लेफ्ट फ्री करने का निर्देश भी दिया गया। अरगोड़ा ऑटो स्टैंड के लिए जगह चिन्हित करने को कहा। फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने, पैदल चलने वाले नागरिकों की सुगमता के लिए पेबर ब्लॉक लगाने को कहा। बकरी बाजार एवं डेली मार्केट थाना (मेन रोड) मल्टीस्टोरेज पार्किंग एवं नागा बाबा खटाल के पास ऑटो स्टैंड बनाने के लिए जगह चुनने को कहा है।
ये अधिकारी बैठक में हुए शामिल
उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, नगर सह प्रभारी पुलिस अधीक्षक यातायात नौशाद आलम, उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक) जीतवाहन उरांव एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via