बेड़ो प्रखंड क्षेत्र भ्रमण के दौरान DDC विशाल सागर ने 15वें वित्त अंतर्गत चल रही योजनाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिये।
DDC रांची विशाल सागर ने मांडर एवं बेड़ो प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उप विकास आयुक्त ने मांडर प्रखंड में रूर्बन मिशन के अंतर्गत ब्राम्बे कलस्टर में चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन अंतर्गत ब्राम्बे क्लस्टर में डेवलपमेंट ऑफ़ ब्राम्बे हाट, डेवलपमेंट ऑफ़ स्टेडियम, मल्टीपरपस हॉल, डेवलपमेंट ऑफ़ वाटर बॉडीज एज टूरिस्ट स्पॉट योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
पंचायत चुनाव (Panchayat Election)कराने को लेकर राज्य सरकार की मंशा साफ नहीं: दीपक प्रकाश
डेवलपमेंट ऑफ़ ब्राम्बे हाट फर्स्ट फेज में 13 शेड का निर्माण किया जाना है, जिसमें एक शेड का कार्य किया गया है एवं 02 शेड का कार्य निर्माणाधीन है। इसमें पेवर ब्लाक का कार्य भी किया जाना है। उपविकास आयुक्त द्वारा दूसरी एवं तीसरी फेज में कराये जाने वाले कार्य जैसे ड्रेनेज एवं पेवर ब्लाक पथ की प्लानिंग सुनियोजित तरीके से कराये जाने हेतु जिला अभियंता, जिला परिषद्, राँची को निदेश दिया गया। साथ ही उन्होंने वर्तमान बंदोबस्ती प्रक्रिया के लिए अंचल निरीक्षक मांडर को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया। भविष्य में इसके रख-रखाव की प्रक्रिया क्या होगी, शुल्क का निर्धारण इत्यादि पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांडर को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने और कराये गए कार्यों के भुगतान हेतु विपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान को रांची प्रेस (PRESS)क्लब में श्रद्धांजलि दी गयी
डेवलपमेंट ऑफ़ स्टेडियम योजना में फुटबॉल मैदान के आकार को लेकर ग्रामीणों द्वारा आग्रह किये जाने पर डीडीसी ने अपने समक्ष मापी कराकर मैदान की चौड़ाई को करीब 13 मीटर बढ़ाये जाने का निर्देश कार्यपालक अभियंत एनआरइपी-2 को दिया। साथ ही अधिकतम लम्बाई चौड़ाई कितनी की जा सकती है स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा।
डेवलपमेंट ऑफ़ वाटर बॉडीज एंड टूरिस्ट स्पॉट के निरीक्षण के दौरान संवेदक को उपविकास आयुक्त ने कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निदेशित किया। साथ ही कार्यपालक अभियंता, एनआरइपी-2 से भी निरंतर पर्यवेक्षण करते हुए कार्यों में तेजी के साथ गुणात्मक कार्य कराये जाने हेतु निदेश दिया।