Whatsapp Image 2022 01 15 At 17.22.32 Scaled

वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान को रांची प्रेस (PRESS)क्लब में श्रद्धांजलि दी गयी

वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन पर रांची प्रेस (PRESS)क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री संजय मिश्र ने कहा की कमाल खान निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत स्तम्भ थे। उनके सम्मान में प्रेस क्लब को फ़ेलोशिप कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए जिसपर उपस्थित सभी सदस्यों ने हामी भरी। सचिव जावेद अख्तर ने कहा कि कमाल खान के निधन से स्तब्ध हू। कमल खान कि जीवनी से निष्पक्ष पत्रकारिता सीखनी चाहिए। कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार रंजन ने कहा की पत्रकारों के लिए हर साल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए जिसपर परवेज़ कुरैशी ने पत्रकारिता दिवस एवं वर्ल्ड फोटो डे पर कार्यक्रम रखने की बात कही। मौके पर रांची प्रेस क्लब के सयुंक्त सचिव अभिषेक सिन्हा, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ‘मंटू’, कार्यकारिणी सदस्य रूपम, माणिक बोस,सुनील कुमार गुप्ता,किसलय शानू,राज वर्मा समेत पत्रकार शहरोज कमर, के बी मिश्रा, विष्णु राजगढ़िया, इक़बाल सबा, असफर नवाज, एहसानुल हसन, शकील अख्तर, दीपक ओझा व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share via
हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES