खेत से युवती का शव बरामद.
Team Drishti,
लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिले से एक सनसनीखेज़ मामला सामनें आया है. लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत धान के खेत में एक युवती का शव बरामद किया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र अंतर्गत धान के खेत के बीच एक युवती का शव बरामद किया गया. युवती का शव लावागाई से जोरी आने-जाने वाली सड़क स्थित पुलिया के पास खेत के बीच मिली है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कहीं और कर लाश यहां फेंका गया है. घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई है, फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है.