बाबा मंदिर में विधायक अंबा का अपमान, सदन में उठा मामला, स्पीकर बोले- अधिकारियों का मन बढ़ गया है, एक्शन लीजिए
झारखंड विधानसभा की तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने देवघर मंदिर में व्याप्त अव्यवस्था का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के दिन वह पूजा करने बाबा मंदिर गयी थी. वहां देखा कि मंदिर परिसर में अव्यवस्था व्याप्त है. महिलाओं को कुचला जा रहा है. कई महिलाओं की साड़ी फंस गयी थी. अंबा ने कहा कि मैंने sdo को बुलाया जिन्हें बाबा मंदिर में तैनात किया गया था. sdo नहीं आया और यह कहा कि मैडम को ही यहां भेज दो. मैं नहीं आऊंगा. मेरे पीए को घसीटकर निकला गया.विधायक अंबा ने कहा यह सदन की गरिमा का अपमान है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. विधायक की बात को सुनने के बाद स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने सरकार को निर्देश दिया कि एक्शन लीजिये. अधिकारियों का मन बहुत बढ़ गया है. स्पीकर के नियमन के बाद संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि वह इसकी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे. साथ ही कहा कि दोषी अधिकारी पर एक्शन लिया जाएगा.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!







