20210104 073144

नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला का प्रसव, बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर डेढ़ घंटे रोकी गई ट्रेन.

रामगढ़ : जिला के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रबंधन का एक सकारात्मक चेहरा सामने आया है. यहां पहुंचने से पहले राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसकी सूचना एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ के जवानों ने वरीय पदाधिकारियों को दी. इसके बाद बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर डॉक्टरों की पूरी टीम स्टेशन पर ट्रेन आने का इंतजार करने लगी. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, ट्रेन को ऑपरेशन थिएटर का रूप देकर रेल डब्बे में ही डॉक्टरों ने महिला का प्रसव कराया, जिसमें महिला ने नवजात बच्ची को जन्म दिया.

नई दिल्ली-रांची राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे डॉक्टर दीप्ति झा की टीम ने एक गर्भवती महिला मीना देवी को सुरक्षित प्रसव कराया. नवजात शिशु के जन्म होते ही बोगियों में तालियां गूंज उठीं. सभी के चेहरों पर मुस्कान दिख रही थी. प्रसव के बाद रेलवे अस्पताल बरकाकाना में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया. डॉक्टर की मानें तो नॉर्मल डिलीवरी हुई. बच्ची प्रीमैच्योर है, लेकिन जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

ट्रेन में ही महिला का प्रसव
यात्री अजय की पत्नी गर्भवती थी और प्रसव की तिथि में लगभग एक महीना नजदीक था, लेकिन वह सपरिवार धर्मपुर शिमला मजदूरी करते थे और प्रसव को लेकर वहां से अपना पैतृक गांव गुमला के बिशुनपुर लौट रहे थे. इसी दौरान चलती ट्रेन में पत्नी को प्रसव पीड़ा शरू हुई, जिसकी जानकारी तत्काल आरपीएफ और टीटी को दी गई. इन लोगों ने बरकाकाना रेलवे स्टेशन मास्टर को मामले की जानकारी दी. स्टेशन मास्टर की ओर से बरकाकाना रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को सूचना देकर प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीप्ति झा को बुलाया गया. ट्रेन पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने ट्रेन में ही महिला का प्रसव कराया. प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों ठीक है.

1 घंटे 35 मिनट खड़ी रही ट्रेन
डॉक्टर दीप्ति झा ने बताया कि महिला की स्थिति को देखते हुए ट्रेन में ही उसका प्रसव कराया गया. मां और बच्चे दोनों ठीक हैं. उन्होंने कहा कि वह यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को एक परिवार की तरह मानते हैं. परिवार के किसी भी सदस्य को किसी भी तरह की परेशानी होने पर साथ खड़े होते हैं, ताकि रेलवे में यात्रा करने वाले किसी भी यात्री को कोई परेशानी ना हो. बरकाकाना जंक्शन पर नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव मात्र 5 मिनट है, लेकिन रेलवे प्रबंधन ने नन्ही जान के लिए ट्रेन लगभग 1 घंटा 35 मिनट खड़ी रखी और डॉक्टरों की टीम के अथक मेहनत से एक नन्ही परी दुनियां में आई.

रामगढ़, आकाश शर्मा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via