20210104 074210

पारा शिक्षक मांगों के समर्थन में 17 जनवरी को करेंगे विधायक आवास का घेराव.

सिमडेगा : पारा शिक्षकों में असंतोष दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री चुनाव पूर्व अपने किये वादे भूल चुके हैं। जिससे सूबे के पारा शिक्षकों में घोर निराशा है और वे आंदोलन का रुख करने को मजबूर हो रहे हैं। रविवार 03 जनवरी को पारा शिक्षकों का एक अति आवश्यक बैठक केलाघाघ सिमडेगा में महासचिव फिरनाथ बड़ाईक के अध्यक्षता में मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया गया। बैठक में सभी प्रखण्ड के संघ से जुड़े पदाधिकारी ने भाग लिया ।

प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के आलोक में आगामी 17 जनवरी को सत्ता पक्ष के विधायक आवास के समक्ष धरना देना है।इस कार्यक्रम के मद्देनजर बानो, कोलेबिरा,जलडेगा,बांसजोर और बोलबा प्रखण्ड के पारा शिक्षक कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी के आवास के समक्ष वहीं सिमडेगा, पाकरटांड़, कुरडेग, केरसई एवं ठेठईटांगर प्रखण्ड के पारा शिक्षक सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के आवास के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे।

महासचिव फिरनाथ बड़ाईक ने कहा कि प्रदेश भर के पारा शिक्षक अपने को छले हुए महसूस कर रहे हैं।जिस वादे की नाव पर सवार होकर माननीय मुख्यमन्त्री सत्ता के दहलीज पर पहुंचे हैं, अब वे उसे ही भूल चुके हैं और सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं। जिसके कारण उन्हें पारा शिक्षकों की समस्याएं नहीं दिखती हैं। पारा शिक्षकों के स्थायीकरण के साथ वेतनमान जल्द नहीं मिलता है तो पारा शिक्षक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

बैठक में कमलकिशोर सिंह, जेब्रियुस तोपनो, बिसंबर बड़ाईक, चरण सिंह,बिश्वंभर सिंह, उमाशंकर सिंह, शिवचरण मेहर, राजू यादव, विभा कुमारी, पारस नायक, भरत भूषण शुक्ला, मुरारी सिंह, राजकिशोर सिंह, हरिष प्रधान, आनन्दकन्द साहू सहित काफी संख्या में पारा शिक्षक उपस्थित थे।

सिमडेगा, शंभू कुमार सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via