उपायुक्त अबु इमरान ने की उद्योग विभाग के कार्यो की समीक्षा.
लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान ने उद्योग विभाग की कार्यो की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त श्री इमरान ने सबसे पहले उद्योग विभाग के कार्यो की जानकारी ली एवं घरेलू लघु उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के तहत मिले 76 के लक्ष्य के विरूद्ध में महज बैंकों के द्वारा 18 ऋण स्वीकृति किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया एवं अविलंब लक्ष्य के अनरूप प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण स्वीकृति करवाने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त को बताया गया कि वनांचल ग्रामीण बैंक,आइडीबीआई, यूको समेत अन्य बैंको के द्वारा पीएमजीएसवाई के तहत एक भी आवेदन स्वीकृत नहीं किया गया है जिस पर उपायुक्त श्री इमरान ने निर्देश दिया कि जो भी बैंक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में अपनी भागदारी सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं उन्हें चिहिंत करें एवं जो भी सरकारी राशि जमा है उन्हें वापस लें।
वही ऐसे बैंकों में सरकारी राशि जिला प्रशासन के द्वारा जमा नहीं करवाया जाएगा। बैठक में रेलवे स्टेशन के पास स्थित एसबीआई एवं यूनियन बैंक के कार्य शैली पर उपायुुक्त ने नाराजगी व्यक्त की एवं कार्रवाई करने की बात कही। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री इमरान के द्वारा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग के पदाधिकारियों को कार्य योजना बना कर कार्य करने की बात कही। मौके पर उद्योग विभाग के अधिकारी विपिन बिहारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थें।
लातेहार मो०अरबाज