डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उपायुक्त एवं एसएसपी ने दी श्रद्धांजलि
रांची : भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती के अवसर पर आज रांची जिले में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने राजेंद्र चौक स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद न केवल स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख सेनानी थे, बल्कि भारतीय संविधान सभा के सभापति एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी। उनकी सादगी, त्याग, कर्तव्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता आज भी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। उपायुक्त ने कहा कि हमें डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रहित में अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए।
वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने भी डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन और उनके राष्ट्रहित में दिए गए अमूल्य योगदान को याद किया तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।



