रांची वासियों से शिविर में आकर कर रक्तदान करने की उपायुक्त ने की अपील.
राँची : उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज दिनांक 05 अप्रैल 2021 को समाहरणालय ब्लॉक ए परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।
रक्तदान जीवनदान : उपायुक्त
शिविर में रक्तदान करने के बाद उपायुक्त ने कहा रक्तदान जीवनदान होता है, रक्त का एक बूंद किसी की भी जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
रांची वासियों से रक्तदान करने की अपील
उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने कहा कि समाहरणालय परिसर में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रांचीवासी इस शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और रक्तदान करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी तरह की शारीरिक कमजोरी नहीं होती यह पूरी तरह से मिथक है, मानव जीवन बचाने में रांची वासी सहयोग करें।
दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन
समाहरणालय परिसर ब्लॉक ए में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जो 5 – 6 अप्रैल 2021 तक चलेगा। जिला प्रशासन की पहल पर सदर अस्पताल और झारखंड राज्य कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान शिविर में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने रक्तदान किया। कार्यपालक दंडाधिकारी श्री मनमोहन प्रसाद ने सबसे पहले शिविर में रक्तदान किया।