IMG 20201113 WA0047

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं.

Team Drishti

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पलामू : उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में फरियादियों की समस्याओं से अवगत होकर निष्पादन संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिए। जनता दरबार में तरहसी के ग्राम अरका से आये बिंधयाचल साव ने उपायुक्त से पीएम किसान निधि PMFS सुधारने संबंधित आवेदन दिया।इसी प्रकार डालटनगंज शहर के शाहपुर से आयी मसोमात शहज़ादी ने अपने ही देवर कमरूदीन ख़लीफ़ा पर उनकी रैयती ज़मीन कब्ज़ाने की शियाकत की।मसोमात शहज़ादी ने उपायुक्त से कमरूदीन ख़लीफ़ा व उनके पुत्र पर डयान कहकर प्रताड़ित करने को लेकर भी शिकायत की।

जिला परिषद सदस्य चिंता देवी ने केंद्रीय विशेष सहायता मद राशि से विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित करने से संबंधित आवेदन दिया। इसी क्रम में सतबरवा के घुटुवा टोला से आये धर्मेंद्र कुमार सिंह ने घुटुवा पंचयात के मुखिया एवं पंचायत सेवक पर 14 वें वित्त आयोग अंतर्गत पैसे की हेराफेरी करने व अवैध राशि निकासी करने को लेकर शिकायत की।

हुसैनाबाद के कोभी पंचयात निवासी अजय राम ने उपायुक्त को बताया कि प्रधानमंत्री आवास की सूची में उनका नाम होने एवं स्वयंसेवक द्वारा फोटो खींचने एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बावजूद भी उनको अब तक प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि वह गरीब हरिजन एवं विकलांग व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि कच्चे मकान में रहने की वजह से बारिश एवं अन्य मौसमी आपदा से जूझना पड़ता है। उन्होंने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास दिलाने हेतु अनुरोध किया।

हुसैनाबाद के ग्राम बेलबिगहा से आये मो नसीम अंसारी ने उपायुक्त को बताया कि वो एवं उनकी पत्नी दोनों ही दिव्यांग है।उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि जीवनव्यापन करने हेतु उनके पास आय का कोई साधन नहीं है।अतः उन्होंने उपायुक्त से अपनी जीविका चलाने हेतु सरकारी सहायता के तहत बकरी दिलाने हेतु अनुरोध किया ताकि बकरीपालन कर वो अपनी जीविका चला सकें।

आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, रैयती जमीन पर अवैध कब्जा, चालू पेंशन बंद होने से संबंधित आवेदन आये जिसे उपायुक्त द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को समस्या का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

Share via
Send this to a friend