अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, कोयला लदे दो वाहनों को किया आग के हवाले
धनबाद के कतरास में बीती रात राजगंज-सिजुआ मार्ग पर तेतुलियाटांड के पास अवैध कोयला लदे दो बोलेरो वाहनों की टक्कर के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में आकर दोनों वाहनों को आग लगा दी। दुर्घटना में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया।
चलती ट्रेन में ATM से निकाल सकेंगे पैसे, इंडियन रेलवे ने शुरू की खास सुविधा
ग्रामीणों ने अवैध कोयला ढुलाई और वाहनों की तेज रफ्तार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। उन्होंने तेतुलमारी थाना क्षेत्र में अवैध कोयला डिपो संचालन का भी आरोप लगाया। घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने का आश्वासन दिया।