20250222 130843

धनबाद : कुंभ स्नान करके आ रहे सड़क हादसे में चार लोगों की मौत कई घायल। देखे वीडियो

विकास कुमार / धनबाद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुंभ स्नान करके आ रहे सड़क हादसे में चार लोगों की मौत कई घायल।

धनबाद में रफ्तार का कहर देखने को मिला है घटना राजगंज के समीप दलुडीह में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। देर रात के करीब एक से दो बजे कोलकात-दिल्ली NH हाइवे पर तेज रफ्तार स्कार्पियों सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। मौजूद लोगों के अनुसार इस हादसे में स्कार्पियों सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई।देर रात गाड़ी संख्या डब्ल्यूबी 18 टीबी 5672 नंबर की स्कार्पियों सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई।

वहीं स्कार्पियो के पीछे आ रही टाटा की नेक्सन कार वो भी वेस्ट बंगाल डब्ल्यूबी 24 बीजी 6154 का चालक भी अपने वाहन पर संतुलन नहीं रख सका। वह कार पीछे से स्कॉर्पियो से जा टकराई। उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उनको स्थानीय लोगों ने उपचार को अस्पताल भेजा दिया। मरने वाले बंगाल के हुगली जिले के कमरपुकुर गांव के रहने वाले थे। ये सभी कुंभ स्नान को प्रयागराज जा रहे थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार या सड़क हादसा कोई नया नहीं नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी गाड़ियों का दिक्कत हमेशा का है शिकायत के बावजूद भी इस पर NHAI द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती सिर्फ रायगंज ही नहीं पूरे धनबाद में सटा हुआ हाईवे के किनारे इसी तरह गाड़ियां खड़ी रहती है और आए दिन दुर्घटना होते रहते हैं।

Share via
Send this to a friend