चिरागोड़ा में स्थानीय लोगों ने युवक को किया पुलिस के हवाले, घर में सो रही महिला के बाल जलाने की कर रहा था कोशिश
धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र के चिरागोड़ा स्थित जागृति मंदिर के समीप से एक युवक को स्थानीय लोगों ने दबोच पुलिस को सौंपा। जिसके बाद पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ में जुट गई है।
इन्हे भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, डीजल 10 रुपए और पेट्रोल 5 रुपए हुआ सस्ता।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार-बुधवार की देर रात जागृति मंदिर के समीप एक घर की खिड़की के सामने आरोपी खड़ा था। वह खिड़की के पास सो रही महिला के बालों को जलाने का प्रयास किया। जिसके बाद महिला जग गई और आरोपी युवक को दबोचने का प्रयास किया।

लेकिन युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। घटना के दूसरे दिन बुधवार की सुबह उक्त आरोपी युवक को महिला ने मोहल्ले में गुजरते देखा, तो उसने अपने पति और अन्य लोगों के सहयोग से दबोचने में कामयाब हो गयी। जिसके बाद आरोपी युवक को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। इधर पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आरोपी युवक ऐसी घटना को क्यों अंजाम देना चाह रहा था। हालांकि अंदेशा है कि आरोपी युवक की मानसिक स्थिति स्वस्थ नही है।
इन्हे भी पढ़े :थ्रो-बॉल चैम्पीयन प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कॉलेज के छात्र-छात्राओं को किया समानित।