पेट्रोल की कीमतो मे फिर से आई उछाल, जाने आपके राज्य में क्या है हाल।

पेट्रोल की कीमतो मे फिर से आई उछाल, जाने आपके राज्य में क्या है हाल।

दो दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल की कीमतों में बुधवार को वापिस से बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटरका इज़ाफ़ा हुआ है. जिसके बाद राजधानी रांची में पेट्रोल की कीमत 102 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी है. 27 तारिक की सुबह रांची में पेट्रोल प्रति लीटर 102.17 रुपये है. डीजल की कीमत भी पेट्रोल से पीछे नहीं है. रांची में डीजल की कीमत 101.96 रुपये प्रति लीटर है.वही रांची ही नहीं राज्य के विभिन्न शहरों में भी इसी रफ़्तार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल आई है. अक्टूबर के महीने में 19वी बार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में उछाल आई है .
इन्हे भी पढ़े :- पंचायत चुनाव से पहले सरकार जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू करे : अमर कुमार बाउरी
झारखंड में अभी तक का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल गढ़वा में है. गढ़वा में पेट्रोल 104.36 वही डीजल 104.14 प्रति लीटर का भी आकड़ा पार कर गया है. वही गोड्डा में पेट्रोल 102.53 और डीजल 102.29, धनबाद में पेट्रोल 102.09 व डीजल 101.87 तक पहुंच गया है ,जमशेदपुर में पेट्रोल 102,10 व डीजल 101.87. इससे साफ़ पता लगता है कि राज्य के सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल सौ को पार कर चुका है.
इन्हे भी पढ़े :-अरगड्डा क्षेत्र में सर्तकता जागरूकता सप्ताह का समारोह पूर्वक हुआ शुभारंभ, भ्र्ष्टाचार उन्मूलन की ली गयी शपथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via