544433 ranchi quarantine

प्राइवेट अस्पतालों को कोविड के लिए 50% बेड आरक्षित करने का निर्देश.

राँची : स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता नेपाल हाउस पहुंचकर स्वास्थ्य सचिव से मिलकर आपात बैठक की। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए केस के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता देर रात रांची पहुंचे थे। रांची पहुँच कर उन्होंने वैसे सभी जिले जहाँ कोरोना केस ज्यादा है उनके जिला उपायुक्तों से फोन पर बातकर स्थिति की जानकारी प्राप्त कर बेड की इंतजाम, दवाइयों की स्थिति समेत अन्य बिषयों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके बाद वे सीधे नेपाल हाउस स्थित मंत्रालय गए और स्वास्थ्य सचिव श्री के के सोन से मिलकर एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमे राज्य में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।

राज्य में 1500 रेमडेसिविर इंजेक्शन आया
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से फोन पर बात कर दवा उपलब्ध कराने का आग्रह किया था, इसी कड़ी में आज 1500 इंजेक्शन झारखंड को मिला है।

स्किल इंडिया सेंटर को कोविड सेंटर बनाने के लिए विमर्श किया गया
बढ़ते मरीजों की स्थिति देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में चल रहे स्किल इंडिया सेंटर के रेसिडेंशियल केंद्रों को भी कोविड सेंटर के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया है, इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि स्थिति की समीक्षा कर उपलब्धता का आकलन करें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें बेड के रूप में इस्तेमाल किया जा सके।

प्राइवेट अस्पतालों को कोविड के लिए 50% बेड आरक्षित करने का निर्देश
मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है कि सभी प्राइवेट अस्पताल को 50% बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via